भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्पर्शातुर अबोध काँटों को / नागराज मंजुले / टीकम शेखावत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्पर्श के लिए आतुर
अबोध काँटे
नहीं जानते
हेतु के जन्तु

दरअसल काँटों को सहलाना
सदा ही
होता है खतरों से भरा....

फिर से कहोगे
ऐसा अपेक्षित न था

मूल मराठी से अनुवाद — टीकम शेखावत