भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्वागत-गान - 3 / अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


आज खुल गया भाग हमारा।
जहाँ दिखाते थे दुख-सोते, बही वहाँ रस-धारा।
दिन फिर गये पड़ी धारती के, सूखा पौधा फूला;
हुआ आज जंगल में मंगल, मिला सुख समय भूला।
जो श्रीमान् श्रीमती को ले करके कृपा पधारे;
तो हुन बरस गया ऊसर में, काम सधा गये सारे।
ऐसे ही सुंदर दिन आवें, सुयश रहे जग छाया;
सदा सब सुजन जन के सिर पर बना रहे प्रभु-साया।