भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्वार्थ और स्नेह / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्वार्थ के शृंगार का संसार सुविधा से सुखी है
स्नेह के शृंगार का संसार दुनिया से दुखी है
स्वार्थ के शृंगार की छवि लाभ लोभी आसुरी है,
स्नेह के शृंगार की छवि त्याग तोषी माधुरी है,
स्वार्थ ने सोना कमाया, गेह भी अपना बनाया
स्नेह ने सोना गँवाया, गेह भी अपना गँवाया।

रचनाकाल: ०७-०८-१९६१