भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्वेदगंगा : प्रणाम / विंदा करंदीकर / रेखा देशपाण्डे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काँचनगंगा से भी सुन्दर
भागीरथी से जो पावनतर
ईश्वर से भी जनहित तत्पर
उस गंगा के स्वेद बिन्दुओ !
प्रणाम मेरा तुम्हें निरन्तर ।

सिर आँखों पर स्वेद बिन्दु
जिनसे जनमे जीवन सिन्धु
जिनके माथे इनकी माला
त्रिबार वन्दन उन सन्तों का ।
विजय उन्हीं की ! जीवन उनका !

मराठी भाषा से अनुवाद : रेखा देशपाण्डे