भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमनें देखौ बर्राटन में / महेश कटारे सुगम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमनें देखौ बर्राटन में ।
आग लगी है घर-घाटन में ।

पिस रये हैं अब सबई आदमी,
दुःख की चक्की के पाटन में ।

बाँट तखरिया सें तुल रये हैं,
मान्स बिकत फिर रये हाटन में ।

ऊँच नीच नईं कछू देख रये,
अकड़े फिर रये गर्राटन में ।

कैसेऊँ आवै दौलत आवै,
भये आँधरे भैराटन में ।