भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमारा दिल / विजय गुप्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रार्थना-घर सिर्फ़ इमारत नहीं
सिर्फ पद्धति नहीं
जुलूसों को, संगीनों को
वहाँ से हटा लीजिए

सो रहे हैं
वहाँ हमारे पुरखे

उनकी नींद के बीच
जातिवाचक विशेषण
मत रखिए
किसी भी संज्ञा से
मत पुकारिए

वह हमारा
प्रार्थना-घर है
हमारा दिल ।