भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमारे जिस्मों की छाप की तरह / येहूदा आमिखाई / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमारे जिस्मों की छाप की तरह
कोई निशान बचा नहीं रहेगा कि हम यहाँ थे
दुनिया हमारे बाद ख़त्म हो जाएगी,
बालू पर दाग मिट जाएँगे ।

तारीखें दिखाई देती हैं
जब तुम नहीं रह जाते,
हवा के थपेड़ों से बादल सरकते आ रहे हैं
जिन्हें हमारे ऊपर नहीं बरसना है ।

और तुम्हारा नाम उस जहाज़ के यात्रियों की सूची में है,
उन होटलों के रजिस्टरों में
जिनका नाम सुनते ही
दिल में ख़ौफ़ पैदा होता है ।

तीन भाषाएँ जो मैं जानता हूँ,
सारे रँग जिनमें मैं देखता हूँ और सपने देखता हूँ :

कोई मेरी मदद नहीं करेगा ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद  : उज्ज्वल भट्टाचार्य