भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमारे बीच / मंजूषा मन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम एक किनारे पर खड़े थे
मैं दूसरे पर
तुम मुझे देख सकते थे
और मैं तुम्हें

हमारे बीच बहती थी
भावों की नदी
कभी शांत धीमे
कभी उफनती तोड़ती अपने ही तट

तुम उस किनारे की रेत पर
गढ़ रहे थे मेरा रूप
मेरा प्रतिबिंब
और मैं इस किनारे पर
कर रही थी प्रयास
तुम्हारे व्यक्तित्व को गढ़ने का

तुम और मैं
हम दोनों ही
पल-पल इस नदी से
भर रहे थे
भावों की अँजुरी
और इस धुन्धलाये प्रतिबिम्ब को
दे रहे थे नया रूप

मेरे और तुम्हारे बीच
दूर रहकर भी बह रही थी
भावनाओं की अल्हड़ नदी।