भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम मुठ्ठी बंद औरतें / विपिन चौधरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम मुठ्ठी बंद औरतें
हम मुठ्ठी बंद औरतें
फरिश्ते आकाश से उतरते हैं
और हम मुठ्ठी बंद औरतें धरती में समाती हैं
ज्यादा अंतर ने भी हमें दुःख दिया
कम अंतर ने भी बरसों प्रतीक्षा करवाई
पर इस बार अंतर कुछ अधिक घना था
घनी मूंछों और नाजुक बिछुओं में
हमारे मामले में एक जमा एक दो ही बनता आया था
बारहखड़ी का खाका भी हमारे करीब कुछ यूं ही बना
कि कुछ मात्राएँ हमें देखने को भी न मिलीं
सब कुछ तभी बेआवाज था
जब हम पलकों की तरह खुलतीं और
मछली की तरह चलते-चलते ही सो लेती थीं
विप्लव तो इसके बाद आया
जब हम अपनी तयशुदा जगह से जरा सी हिली
एक नसल के हाथ में
दूसरी नसल की कमान देने का फैसला खुदा का था
पर तुम तो खुदा के भी खुदा निकले
बंदरबांट के नाम पर
कुएँ के भीतर लटका डोल हमारे हाथ में थमा कर
दुनिया की और जाने वाली दिशा मे अंतर्ध्यान हो गए
हमारी बाट देखने की आदत को तुमने खूब भुनाया
हम फूंकनी से फूँक मार मार कर हलकान होती रहीं
तुम्हारे बच्चों को पिठ्ठू पर लटकाये
झूठी आस के सपने बुनती रहीं
हम सबके कानों मे तुम्हारी ही मरदूद कहानी थी
हम रंग छोड़ चुकी तस्वीरों
हम मुट्ठी बंद औरतों की कहानी इतनी ही थी
कि हम
झूठे बचे-खुचे अन्न के टुकड़ों के साथ
एकमत से चुपचाप मुठ्ठी बंद लिए ही परम धाम लौट गयीं
तुम्हारी अखंड शांति में बिना कोई दखल दिये