भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हम हैं किस हाल में, तुम हमसे ये पूछा न करो / दरवेश भारती

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम हैं किस हाल में, तुम हमसे ये पूछा न करो
भर चुके ज़ख़्मों को इस तरह तो ताज़ा न करो
 
ये बना देंगे तुम्हें रंक कभी, राजा कभी
ख़्वाब तो ख़्वाब हैं, ख़्वाबों पर भरोसा न करो

उलझनें घर की हों जो घर ही में सुलझाओ उन्हें
यूँ सरे-आम कभी खुद का तमाशा न करो

प्यार कर लो किसी लाचार से, बेकस से फ़क़त
फिर परस्तिश किसी पत्थर की करो या न करो

राम और कृष्ण सरीखों से भी होनी न टली
कभी बेमा' नी ख़यालात में उलझा न करो

मस्ती हर शय की तो बोलेगी सदा सर चढ़कर
ज़ब्त है तुममें ज़रा भी तो यूँ बहका न करो

अक़्लमंद आज हैं दुनिया में वही तो 'दरवेश'
काम जो खुद तो करें और कहें ऐसा न करो