भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर्फ़-ए-दिल ना-रसा है तिरे शहर में / मज़हर इमाम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर्फ़-ए-दिल ना-रसा है तिरे शहर में
हर सदा बे-सदा है तिरे शहर में

कोई ख़ुश्‍बू की झंकार सुनता नहीं
कौन सा गुल खिला है तिरे शहर में

कब धनक सो गई कब सितारे बुझे
कोई कब सोचता है तिरे शहर में

अब चनारों पे भी आग खिलने लगी
ज़ख़्म लो दे रहा है तिरे शहर में

जितने पते थे सब ही हवा दे गए
किस पे तकिया रहा है तिरे शहर में

एक दर्द-ए-जुदाई का ग़म क्या करें
किस मरज़ की दवा है तिरे शहर में

अब किसी शहर की चाह बाक़ी नहीं
दिल कुछ ऐसा दुखा है तिरे शहर में