भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर किसी से हर जगह चालाकियाँ करते थे हम / गोविन्द राकेश

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर किसी से हर जगह चालाकियाँ करते थे हम
नासमझ थे इसलिए नादानियाँ करते थे हम

डाँट मिलती थी मगर कब मानते थे उन दिनों
खेलते लड़ते हुए शैतानियाँ करते थे हम

ना कभी हम भीड़ का हिस्सा बने अनकी तरह
रुख बदलते के लिए मनमानियाँ करते थे हम

सब निगाहें हो हमारी ही तरफ हर ओर से
सच कहें, बस इस लिये बदमाशियाँ करते थे हम

जो ज़हर ही बेचते थे हर कहीं बाज़ार में
आईना उनको दिखा गुस्ताखियाँ करते थे हम