भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हवाईयान से झाँककर- ब्राउन्सबेरख झील-2 / पुष्पिता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कैरेबियाई देशों की हरी-भरी धरती
बॉक्साइड की धनी ।
हरीतिमा के बीच
प्रकृति में बिछी है
स्वागत-लाल-पट्टी
बाक्साईड-पथ कि जैसे रेड कार्पेट ।

ब्राउन्सबेरख
सूरीनाम की स्वर्णघाटी
अन्वेषक ब्राउन्स की खोज स्वर्ण तलहटी
सोना-पानी ।

ब्राउन्स की अंतर्दृष्टि ने
परखी की तरह
पृथ्वी की माटी में
धँसायी अपनी आँखें
और खन खोजे
धरती-प्रसुप्त
स्वर्ण-पिंड
कि सूरीनाम की
ब्राउन्सबेरख की वादी में
गूँजती है-
रफी की स्वर-लहरी
मेरे देश की धरती सोना उगले
उगले हीरा-मोती-मेरे देश की धरती ।