भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हार सै सिंगार छोरियो कुरता ढीला हे / हरियाणवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हार सै सिंगार छोरियो कुरता ढीला हे
किसी सखस नै मोहली चन्द्रो बोल रसीला हे
सुनरे के नै हार घड्या था ज्योड़ा बाट लिया
बेरा ना कद मिलणा होगा छोरा नाट लिया
चलो हे छोरियो छोडण चालो उल्टी बोहड़ ले
जिस साले नै गरज पड़ैगी हाथ जोड़ ले
आ जा जीजा बैठ पिलंग पै दुख-सुख की बतला ले
मैं तेरी छोटी साली जीजा बढ़िया सूट सिमा दे।