भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हिज्र में गुज़री स्याह शबों को पास बिठाओ शेर कहो / कनुप्रिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिज्र में गुज़री स्याह शबों को पास बिठाओ शेर कहो।
शेर ही कहना है प्यारे तो दर्द कमाओ शेर कहो ।

हँसते रहने वालों के दिल थोड़ा सा मुस्काते हैं
तुम रो-रोकर दिल को थोड़ा और दुखाओ शेर कहो ।

तोड़ लो अपने सारे मरासिम इस दुनिया से लोगों से
और मेरी जाँ अपने मरासिम ख़ुद से बढ़ाओ शेर कहो ।

बस्ती-बस्ती आग लगा दो जंगल-जंगल आब लिखो
दुनिया के आगे इसकी हर रस्म जलाओ शेर कहो ।

इश्क़-ए-मुर्शिद इश्क़-ए-वली अपने महबूब की वहशत में
इश्क़ ने हुक़्म दिया है हमको नाचो गाओ शेर कहो ।