भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हैं करोड़ों सूर्य / बालकवि बैरागी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हैं करोड़ों सूर्य लेकिन सूर्य हैं बस नाम के

जो न दें हमको उजाला वे भला किस काम के ?

जो रात भर लड़ता रहे उस दीप को दीजे दुआ

सूर्य से वह श्रेष्ठ है तुच्छ है तो क्या हुआ ?

वक्त आने पर मिला ले हाथ जो अँधियारे से

सम्बन्ध उनका कुछ नहीं है सूर्य के परिवार से।।