भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

है समंदर को सफीना कर लिया / कविता किरण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

है समंदर को सफ़ीना कर लिया
हमने यूँ आसान जीना कर लिया

अब नहीं है दूर मंजिल सोचकर
साफ़ माथे का पसीना कर लिया

जीस्त के तपते झुलसते जेठ को
रो के सावन का महीना कर लिया

आपने अपना बनाकर हमसफ़र
एक कंकर को नगीना कर लिया

हँस के नादानों के पत्थर खा लिए
घर को ही मक्का मदीना कर लिया