भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हो गया प्रातः / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आ गई किरन
खिल गई धूप
चम चम चमकीं
बूँदें हिम की

हो गया प्रात, हो गया प्रात:।
चल पड़ी हवा
खिल गये फूल
बगिया महकी
चिड़ियाँ चहकीं

हो गया प्रात: हो गया प्रात:।
तुम भी जागो
जागरण हुआ
नदियाँ कल कल
करतीं हलचल
हो गया प्रात, हो गया प्रात:।