भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उसी रात / अनिरुद्ध उमट

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:25, 22 जनवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध उमट |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> ब...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बरसों तक न सींचा
कीड़ी नगरा

इतना कि कभी-कभी
ख़ुद को
सींचता-सा लगा

मैं नींद की मौत
नहीं मरना चाहता
किया था आर्तनाद
स्वप्न में ख़ुद को
मरते देख

बिला नागा धर्म यह
घर कर गया
मुझ में

एक ही दिन सींच न पाया

उसी रात स्वप्न में
मुझे सींचने आ गईं
सारी चींटियाँ

शब्दार्थ :
(कीड़ी नगरा : चींटियों की बाँबियाँ)