भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रंग में डूबी हुई, खुशबू भरी लगती है धूप / 'महताब' हैदर नक़वी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:54, 23 जुलाई 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रंग में डूबी हुई, खुशबू भरी लगती है धूप
तू अगर हमराह है तो चाँदनी भरी लगती है धूप

एक दिन वह था कि थी इससे शनासाई बहुत
आज तेरे शहर में भी अजनबी लगती है धूप

इन पियादापाइयों में है सफ़र बेसम्त का
रहम कर ऐ महरम-एतश्नालबी लगती है धूप

सारे दरवाज़े मुक़फ़्फ़ल हैं, सभी राहें ख़ामोश
साया-ए-दीवार से चिपकी लगती है धूप

कैसी ये आँखें हैं, इनके रंग ही कुछ और हैं
इन झरोंखों से कोई देखे भली लगती है धूप