भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विसाल-घड़ियों में रेज़ा रेज़ा बिखर रहे हैं / हसन अब्बास रजा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:33, 12 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हसन अब्बास रजा }} {{KKCatGhazal}} <poem> विसाल-घड...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

विसाल-घड़ियों में रेज़ा रेज़ा बिखर रहे हैं
ये कैसी रूत है ये किन अज़ाबों के सिलसिले हैं

मेरे ख़ुदा इज़्न हो की मोहर-ए-सुकूत तोड़ें
मेरे ख़ुदा अब तेरे तमाशाई थक चुके हैं

न जाने कितनी गुलाब-सुब्हें ख़िराज दे कर
रसन रसन घोर अमावसों में घिरे हुए हैं

सदाएँ देने लगी थीं हिजरत की अप्सराएँ
मगर मेरे पाँव धरती माँ ने पकड़ लिए हैं

यक़ीं कर लो की अब न पीछे क़दम हटेगा
ये आख़िरी हद थी और हम उस तक आ गए हैं