भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिव्यता / मनीष मूंदड़ा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:06, 21 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीष मूंदड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सूर्योदय का तेज
अपनी लालिमा बिखेरता मेरे चेहरे पर
अपनी आँखों को बन्द कर
मैं सबकुछ ख़ुद में ही समाहित करना चाहता हूँ
मेरी सारी अधूरी इच्छाएँ
मेरी अनिश्चिताएँ
मेरे सारे भ्रम
टूटी उम्मीदें, सारे गम
बहुत सारी उलझने
ये सब मानो जैसे सिमट कर मेरे अंतर्मन में विलीन हो रहे हैं
जैसे मेरे अंदर का मसीहा जगा कर
मेरे हौसलों को बढ़ा रहें हैं
मेरी चेतना कि लौ को और प्रखर बना रहें हैं।