भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रजनीगंधा के फूलों सी / पीयूष शर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:41, 5 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पीयूष शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपने नैनो के बादल से, जब नेह नीर बरसाती हो।
रजनीगंधा के फूलों-सी, तुम मधुर गंध बन जाती हो॥

तुम चपल चंचला चंदा की, तुम सुधियों का मीठा गुंजन
तुम पनघट की पावन गोरी, तुम प्रेम भरा हो आलिंगन
जब यौवन पर पुलकित होकर, तुम मंद-मंद मुस्काती हो।

तुम आशाओं की आशा में, तुम नदियों में तुम साहिल में
जब से तुमको देखा मैंने, तब से उत्पात मचा दिल में
जब प्रेम ग्रंथ के अमर मंत्र, मेरे सम्मुख दुहराती हो।

माथे पर इतराती बिंदिया, दृग में काजल इठलाता है
सचमुच ही मेरे नयनों को, यह रूप तुम्हारा भाता है
जब रंग-बिरंगे वस्त्रों में, मेरी कुटिया में आती हो।