भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रूठी हुई बहार सी लगती है ज़िन्दगी / जगदीश तपिश

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:18, 2 जनवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जगदीश तपिश |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <Poem> रूठी हुई बहार-स…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रूठी हुई बहार-सी लगती है ज़िन्दगी
टूटी हुई पतवार-सी लगती है ज़िन्दगी

ना रोशनी है और ना जलता हुआ चराग
उजड़ी हुई मजार-सी लगती है ज़िन्दगी

मंजिल ना कारवाँ ना रहा हमसफ़र कोई
उड़ते हुए गुबार-सी लगती है ज़िन्दगी

जब से जुदा हुए हैं हम आपसे सनम
फुरकत में गुनाहगार-सी लगती है ज़िन्दगी

हम क्या खुदा से माँगते अपने लिए तपिश
एक तिरे इंतज़ार-सी लगती है ज़िन्दगी