Last modified on 6 जुलाई 2011, at 06:09

श्री राधा की कबहुँ हरि / शृंगार-लतिका / द्विज

दोहा
(संक्षिप्ततया नायक-वर्णन)

श्री राधा की कबहुँ हरि, जोवैं बन मैं बाट ।
लखि राधै हरि संभ्रमै, बर-अंगन कौ ठाट ॥४८॥