Last modified on 6 जुलाई 2011, at 06:11

या बिधि बहु-लीला रचैं / शृंगार-लतिका / द्विज

दोहा
(कवि की स्वयं-प्रति उक्ति-वर्णन)

या बिधि बहु-लीला रचैं, हरि-राधा ब्रज माह ।
ताहि बरनि ’द्विजदेव’ तुम, किन मैंटौ दुख-दाह ॥