भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वह ख़ुद तक पहुँचे / सविता सिंह
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:21, 6 नवम्बर 2007 का अवतरण
कितना कठिन है उस स्त्री के जीवन का रास्ता
जो किसी पुरूष से कहे --
'मेरा जन्म ही तुमसे प्रेम करने के लिए हुआ है'
यह समय भी नहीं है उससे कुछ कहने का
प्रेम में वह इतनी निरीह दिखती है
इतना ज़रूर सोचती हूँ
जब वह निकले इससे बाहर
सामने मिले उसे सीधा-सरल कोई रास्ता
जिस पर चलकर वह ख़ुद तक पहुँचे