भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सदस्य वार्ता:Sirjanbindu

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सिर्जनविन्दु चर्चा पृष्ठ

मानकों के अनुसार कार्य

सृजनबिंदु टीम के सभी सदस्यों को मेरा नमस्कार!

कृपया चित्र अपलोड और जन्मतिथि/पुण्यतिथि के केस में मानकों के अनुसार कार्य करें। कविता कोश के मानक पृष्ठ पर इस बारे में जानकारी है।

--Lalit Kumar (वार्ता) 20:09, 5 अगस्त 2016 (CDT)

फ़िलहाल चित्र अपलोड करने की सुविधा को रोक दिया गया है। मेरा फिर से अनुरोध है कि मानकों को पढ़ें और उनके अनुसार कार्य करें। जल्दबाज़ी में कार्य करना उचित नहीं। आपने Bishnu-Bibhu-Ghimire-kavitakosh.jpg चित्र अपलोड किया जिसका आकार 1.3MB है। इस चित्र को कमज़ोर मोबाइल कनेक्शन पर दिखने में समस्या होगी। साथ ही Shyamal.kavitakosh.jpg चित्र में .kavitakosh जोड़ा गया है; जबकि इसे -kavitakosh होना चाहिए था।

कृपया मानक पृष्ठ अच्छे से पढ़ें और उसके बाद इस वार्ता पन्नें के ज़रिए सूचित करें ताकि अपलोड करने का अधिकार आपको फिर से दिया जा सके। आशा है आप अन्यथा नहीं लेंगे। यदि हम अभी से मानकों के अनुसार कार्य नहीं करेंगे तो नेपाली विभाग का स्वरूप बिगड़ जाएगा और हम सबकी मिली-जुली मेहनत व्यर्थ हो जाएगी। --Lalit Kumar (वार्ता) 20:41, 5 अगस्त 2016 (CDT)