Last modified on 27 जनवरी 2008, at 20:40

बीती विभावरी जाग री / जयशंकर प्रसाद

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:40, 27 जनवरी 2008 का अवतरण

बीती विभावरी जाग री!
अम्बर पनघट में डुबो रही
तारा घट ऊषा नागरी।

खग कुल-कुल सा बोल रहा,
किसलय का अंचल डोल रहा,
लो यह लतिका भी भर ला‌ई
मधु मुकुल नवल रस गागरी।

अधरों में राग अमंद पिये,
अलकों में मलयज बंद किये
तू अब तक सो‌ई है आली
आँखों में भरे विहाग री।