Last modified on 23 जून 2011, at 16:29

सुनते नहीं हैं पाँव की आहट कहीं से हम / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:29, 23 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= सौ गुलाब खिले / गुलाब खं…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


सुनते नहीं हैं पाँव की आहट कहीं से हम
बाज़ आये उनके प्यार की ऐसी 'नहीं' से हम

अबकी न ज़िन्दगी को परखने में होगी भूल
फिर से शुरू करेंगे कहानी वहीं से हम

कहते हो जिसको प्यार, खुमारी थी नींद की
सपना चुराके लाये थे कोई कहीं से हम

जाओ जहाँ भी सुख से रहो, हमको भूलकर
धारा है तेज, लौट रहे हैं यहीं से हम

इतने चुभे हैं प्यार में काँटें गुलाब को
उठती है हूक जब भी झुकाते कहीं से हम