Last modified on 9 अगस्त 2016, at 00:26

बचपन की चाहत / पवन चौहान

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:26, 9 अगस्त 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पवन चौहान |अनुवादक= |संग्रह=किनार...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं अब जान चुका हूँ अंतर
ऊँचाई और गहराई में
झूठ और सच्चाई में
अपने और पराए में
आजादी और गुलामी में
पाप पुण्य में
जात पात में
काले गोरे में
बसंत और पतझड़ में
फूल और कांटे में भी

आज जान गया हूँ मैं
बहुत कुछ
अनुभव की भट्ठी की तपन का
मुझे एहसास है
आ गया है मुझे
टेढ़े-मेढे रास्तों पर सीधे चलना

पर फिर भी न जाने क्यों
लौट जाना चाहता हूँ मैं
उसी भूलभूलैया
उन्ही टेढे-मेढे रास्तों पर
अपनी खोयी मस्ती में
उसी तोतली बोली के
गुदगुदाते षब्दों में।