Last modified on 15 अप्रैल 2010, at 10:45

साँसों की रात थी वह / रवीन्द्र दास

Bhaskar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:45, 15 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: इतनी नजदीकियों के बावजूद नहीं हो पा रहा था यकीन कि हम साथ हैं, गो…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इतनी नजदीकियों के बावजूद नहीं हो पा रहा था यकीन

कि हम साथ हैं,

गोकि यह भी मालूम न था

कि साथ होना कहते किसे हैं ?

न कोई सवाल था

और न कोई जवाब ।

बस साँसें थी

दहकती सी , बहकती सी - भागती बदहवास

आँखें भूल चुकी थी देखना

कान सुनना ..........

सारी ताकत समा गई थी साँसों में

याद करो तुम भी

साँसों की रात थी वह।


बेशक बीत गया अरसा

गुजर गया एक जमाना

फिर भी, ओ मेरे तुम !

एक बार फिर मुझे उस रात में ले चलो

वह रात ! सचमुच,


साँसों की रात थी वह।