Last modified on 22 अप्रैल 2011, at 10:44

ओएनवी कुरुप

ओट्टाप्लाकल नम्बियादिक्कल वेलु कुरुप
O. N. V. Kurup.jpg
जन्म: 27 मई 1931
उपनाम
ओएनवी कुरुप
जन्म स्थान
चवारा, कोल्लाम, केरल।
कुछ प्रमुख कृतियाँ
मरुभूमि (1956), अक्षरम (1974), मृगया (1990), अपह्रानम (1991), उज्जयिनी (1994), स्वयंवरम(1995) आदि 20 से अधिक कविता-संग्रह।
विविध
padmashrI (1998), ज्ञानपीठ पुरस्कार (2007), पद्मविभूषण (2011)। मलयाली फ़िल्मों के लिए 1500 से अधिक गीत लिखे। बच्चों के लिए कविताएँ लिखीं।
अभी इस पन्ने के लिये छोटा पता नहीं बना है। यदि आप इस पन्ने के लिये ऐसा पता चाहते हैं तो kavitakosh AT gmail DOT com पर सम्पर्क करें।

संतोष अलेक्स द्वारा अनूदित <sort order="asc" class="ul">

</sort>