Last modified on 23 जून 2011, at 05:47

आये थे जो बड़े ही ताव के साथ / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:47, 23 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= सौ गुलाब खिले / गुलाब खं…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


आये थे जो बड़े ही ताव के साथ
बह गए वक्त के बहाव के साथ

बात तो कुछ न हो सकी उनसे
हिचकियाँ बढ़ गईं दबाव के साथ

उनकी अलकें सँवारते हमने
काट दी ज़िन्दगी अभाव के साथ

हम किनारे से दूर जा न सके
एक चितवन बँधी थी नाव के साथ

सर हथेली पे लेके बैठे हैं
कुछ कहे तो कोई लगाव के साथ

हमसे मिलिए तो आईने की तरह
प्यार टिकता नहीं दुराव के साथ

और क्या दाँव पर लगायें अब!
लग चुका सब तो पहले दाँव के साथ

प्यार कांटों में ढूँढ़ते हैं गुलाब
कहाँ जायेंगे इस स्वभाव के साथ!