Last modified on 23 जून 2011, at 16:57

दिल उनसे प्यार के नाते तो कोई दूर न था / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:57, 23 जून 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह= सौ गुलाब खिले / गुलाब खं…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


दिल उनसे प्यार के नाते तो कोई दूर न था
अगर वे दिल से बुलाते तो कोई दूर न था
 
ये माना हमने, झुका सर न उनके चरणों तक
जो वे भी आँख उठाते तो कोई दूर न था

बहुत ही गहरे में मिलता है प्यार का मोती
हम और डूबते जाते तो कोई दूर न था

नहीं था खेल ये माना कि चाँद को छूना
कहीं वे साथ निभाते तो कोई दूर न था

'गुलाब' सब यहाँ लगते हैं दूर-दूर मगर
चले जो मौज में गाते तो कोई दूर न था