Last modified on 30 जून 2013, at 16:33

कवि हूँ / विमलेश त्रिपाठी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:33, 30 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमलेश त्रिपाठी |संग्रह=हम बचे रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक ऐसे समय में
जब शब्दों ने भी पहनने शुरू कर दिये हैं
तरह तरह के मुखौटे
शब्दों की बाजीगरी से
पहुँच रहे हैं लोग सड़क से संसद तक
एक ऐसे समय में
जब शब्द कर रहे हैं
नायकत्व के सम्मोहक अभिनय

हो रही है उनकी ताजपोशी
शीत ताप नियंत्रित कक्षों में
एक ऐसे समय में
जब शब्दों को सजाकर
नीलाम किया जा रहा है रंगीन गलियों में

और कि नंगे हो रहे हैं शब्द
कि हाँफ रहे हैं शब्द
एक ऐसे समय में
शब्दों को बचाने की लड़ रहा हूँ लड़ाई
यह शर्म की बात है

कि मैं लिखता हूँ कविताएँ
यह गर्व की बात है

कि ऐसे खतरनाक समय में
कवि हूँ... कवि हूँ...