Last modified on 14 अक्टूबर 2013, at 14:24

अपनी खोज / प्रताप सहगल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:24, 14 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह=अंध...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इस फ्रेम में तीन आदमी हैं
ज़रा ध्यान से देखिए
दाएं कोने पर खड़ा
(कोई भी नाम दे लें
कोई फर्क नहीं पड़ता)
हां, दाएं कोने पर खड़ा
घटना के इन्तज़ार में है
वह उस घटना में विश्वास नहीं करता
पर इन्तज़ार है उसे उसी घटना का।
         बीच में चलता आदमी
वक्त से आगे निकल जाने की
कोशिश में
वह इसमें विश्वास भी करता है
परिणाम की चिन्ता नहीं उसे
वक्त को पछाड़ना चाहता है यह आदमी
बाएं कोने पर खड़ा आदमी
मात्र एक दृष्टा है
क्षमा कीजिए
दृष्टा नहीं, दर्शक है
दृष्टा या दर्शक
कुछ भी कहिए
वक्त को पीट कर
अपने सांचे में ढालने की हिम्मत
वह खो चुका है।
घटना की इन्तज़ार करता आदमी।
समय को पछाड़ता आदमी।
समय का दर्शक आदमी।
अब आप ही देखिए
आप कहां हैं?