Last modified on 22 नवम्बर 2013, at 17:36

मरीना स्विताएवा

मरीना स्विताएवा
Marina swtiava.jpg
जन्म: 08 सितंबर 1892
निधन: 1941 में आत्महत्या
जन्म स्थान
मास्को
कुछ प्रमुख कृतियाँ
साँझ का अल्बम (1912), जादुई मशाल (1913), फ़ासले (1920), ज़ार-कन्या(1921),वियोग, आत्मा, रूस के बाद (सभी कविता संग्रह)
विविध
हिन्दी में कवि वरयाम सिंह ने सीधे रूसी से इनकी कविताओं के ढेरों अनुवाद किए हैं, जो पाठकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुए है।
अभी इस पन्ने के लिये छोटा पता नहीं बना है। यदि आप इस पन्ने के लिये ऐसा पता चाहते हैं तो kavitakosh AT gmail DOT com पर सम्पर्क करें।

वरयाम सिंह द्वारा अनूदित

रमेश कौशिक द्वारा अनूदित