Last modified on 26 मार्च 2015, at 18:10

उलझन / श्रीनाथ सिंह

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:10, 26 मार्च 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीनाथ सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 कोई मुझको बेटा कहता ,
 कोई कहता बच्चा ।
कोई मुझको मुन्नू कहता ,
  कोई कहता चच्चा ।
 कोई कहता लकड़ा ! मकड़ा!
 कोई कहता लौआ ।
  कोई मुझको चूम प्यार से ,
कहता मेरे लौआ ।
  कल आकर इक औरत बोली ,
   तू है मेरा गहना ।
 रोटी अगर समझती वह तो ,
  मुश्किल होता रहना ।
 सब सहता हूँ पर बढ़ता है ,
  दुःख अन्दर ही अन्दर ।
   गालों पर जब चूम चूम ,
   माँ कहती - मेरे बन्दर ।