Last modified on 12 फ़रवरी 2016, at 12:36

तपस्या / निदा नवाज़

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:36, 12 फ़रवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निदा नवाज़ |अनुवादक= |संग्रह=अक्ष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम
तुम तो मेरी आशा हो
और मैं...
मैं अब भी तुम से
निराश नहीं हूँ
ये जग वाले
जन्म-मरण के चक्कर से
चाहते मुक्ति
मेरी इच्छा है
जन्म-मरण के चक्कर की
बस तेरे लिए
ताकि
किसी भी जन्म में
पा तुमको सकूं
उस दिन होगी
सफल मेरी तपस्या
और मैं पाउँगा
उस दिन मुक्ति।
भीतर की टूट-फूट

मैं जीवन पथ पर
चल रहा था अकेले
हर तरफ़ वीराना था
हर दिशा ख़ामोशी थी
एक शांति सी थी
और
अचानक सुनाइ दीं
कहीं से आवाज़ें
टूट-फूट की
मारा-मरी की
देखा चारों ओर मैंने
कहीं कोई न था
मेरे सिवा
कि वे आवाज़ें आरहीं थीं
मेरे ही भीतर से।