Last modified on 1 जुलाई 2016, at 00:15

विचार हत्या / शरद कोकास

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:15, 1 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद कोकास |अनुवादक= |संग्रह=हमसे त...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वे मुझे बदनाम करना चाहते थे
मेरे विचारों केक विरुद्ध
यह एक ऐसा षड्यंत्र था
जो उन्होंने खेल खेल में रचा था
प्रवचनों की पृष्ठभूमि में
नैतिकता को परिभाषित करते हुए

उन्होंने सोचा
यह गया तो सब कुछ गया
उनकी मंशा थी
मैं उनकी ध्वजा तले आ जाऊँ
उनकी राज मुद्रा अपने माथे पर लगा लूँ
उनके चरणों में शीश नवाऊँ
स्वीकार करूँ उनकी परमसत्ता

उनके बस में नहीं था
मेरी भरी पूरी देह को आघात पहुँचाना
उनके बस में नहीं था
मेरे हितैषियों को ख़ारिज कर देना
और मेरे जीवन से खिलवाड़ कर उसे नष्ट कर देना
दरअसल वे ऐसा चाहते भी नहीं थे

पता नहीं कौन उन्हें यह अक्ल दे गया
विचारों की हत्या भी आदमी की हत्या है।