Last modified on 17 फ़रवरी 2017, at 11:05

मुँहफट लोग / ब्रजेश कृष्ण

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:05, 17 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रजेश कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह=जो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब हर कहीं देखी जा रही हो
विरुदावली गायकों की ज़मात
या ठकुर-सुहाती के प्रवीणों का काफ़िला
तब बीते हुए काल के
मुँहफट आदमी को याद करना
हिमाक़त नहीं तो और क्या है?

बड़े लोगों और उनके दरबार की बात छोड़ो
ग़ौर करो अपने आसपास
दोस्तों की सहज और मामूली बातों पर
तुम पाओगे कि
साफ़गोई से बोलना
और कहना अपनी बात बिना डरे
पुरानी चवन्नी और अठन्नी की तरह
चलन से बाहर हो चुका है

इस चौकन्ने समय में
सावधानी से बोलते हुए हम
पहले भाँपते हैं सामने वाले का चेहरा
और फिर बुरा न बनने की क़वायद में कुछ कहते हुए
छिपाते हैं खु़द को अपनी ही ओट में

कठिन और शातिर लड़ाई में
पराजित योद्धा की तरह
समय से बाहर कर दिये गये
मुँहफट लोग अब इतने कब बचे हैं
कि उन्हें एक दुर्लभ प्रजाति की तरह
बचाने की ज़रूरत है।