Last modified on 17 फ़रवरी 2017, at 11:12

सवाल / ब्रजेश कृष्ण

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:12, 17 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रजेश कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह=जो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक दिन मेरी बेटी ने
मुझसे पूछा कि
पापा, बम क्या होता है?
मैंने कहा कि
बम, अमरीका होता है

उसने दुबारा पूछा कि
पापा, अमरीका क्या होता है?
मैंने कहा-
अमरीका, बम होता है

वह खिल-खिल हँस दी
और मैं खुश हुआ कि
चलो, मैंने उसे बहला दिया है
तभी उसने कहा कि
पापा, ये दोनों क्या होते हैं?
मैं सन्नाटे में आ गया
और तय करने लगा
कि अभी इसके सामने
हिरोशिमा और नागासाकी के
नाम लूँ या न लूँ

यानी
गुज़रे हुए क्षण की
खिल-खिल हँसी
जो अभी तक उसके होंठों
और पारदर्शी आँखों में
बरक़रार थी-
रहने दूँ
या
मिटा दूँ।