Last modified on 2 जुलाई 2017, at 11:42

रंग सारे थे, हम नहीं थे वहां / ध्रुव गुप्त

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:42, 2 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव गुप्त |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रंग सारे थे, हम नहीं थे वहां
सौ सहारे थे, हम नहीं थे वहां

लफ़्ज़ खो आए थे मानी अपने
कुछ इशारे थे हम नहीं थे वहां

रात दरिया में बहुत पानी था
दो किनारे थे हम नहीं थे वहां

दरमियां जाने क्या उदासी थी
ग़म के मारे थे हम नहीं थे वहां

गरचे हर दिन तेरी तलाश रही
तुम हमारे थे, हम नहीं थे वहां

सबकी ज़द्दोजहद में साथ रहे
चांद-तारे थे, हम नहीं थे वहां

जिस जगह फ़ैसला हुआ अपना
लोग सारे थे, हम नहीं थे वहां