Last modified on 2 जुलाई 2017, at 11:56

कोई जाता है, चला जाने दे / ध्रुव गुप्त

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:56, 2 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव गुप्त |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कोई जाता है, चला जाने दे
उसको जाने के सौ बहाने दे

तू सज़ा दे न रिहाई मुझको
दश्त दे और न घर जाने दे

उम्र सबको मनाते बीत गई
एक दफ़ा हमको रूठ जाने दे

पूछता क्या है उदासी का सबब
अपने कंधों पे सर टिकाने दे

कौन कहता है बांट ले सदमे
मेरा क़िस्सा मुझे सुनाने दे

सर टिकाने से नींद आ जाए
ख़ुद को इतना मेरे सिरहाने दे

आपको कुछ न हम बता पाए
आज इतना तो बस बताने दे