Last modified on 2 अक्टूबर 2017, at 15:26

कविता कोश के कार्यक्रम

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:26, 2 अक्टूबर 2017 का अवतरण

जब भी संभव होता है कविता कोश स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न शहरों व दूरदराज के गाँवों में कविता कोश सूत्र कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इन स्थानों पर भाषा व साहित्य के प्रति प्रेम को जगाना और पोषित करना इन कार्यक्रमों का उद्देश्य रहता है।

इसके अलावा कविता कोश अन्य साहित्यिक कार्यक्रमों में सहयोग / सहभागिता करने का प्रयास भी करता है।