Last modified on 22 जून 2008, at 16:49

मैं ज़िन्दगी में कभी इस क़दर न भटका था / द्विजेन्द्र 'द्विज'

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:49, 22 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्विजेन्द्र 'द्विज' }} Category:ग़ज़ल मैं ज़िन्दगी में कभी ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं ज़िन्दगी में कभी इस क़दर न भटका था

कि जब ज़मीर मुझे रास्ता दिखाता था


मशीन बन तो चुका हूँ मगर नहीं भूला

कि मेरे जिस्म में दिल भी कभी धड़कता था


वो बच्चा खो गया दुनिया की भीड़ में कब का

हसीन ख़्वाबों की जो तितलियाँ पकड़ता था


मेरा वजूद भी शामिल था उसकी मिट्टी में

मेरा भी खेत की फ़स्लों में कोई हिस्सा था


हमारी ज़िन्दगी थी इक तलाश पानी की

जहान रेत का ‘द्विज’! इक चमकता दरिया था