Last modified on 15 नवम्बर 2017, at 18:47

रोटी की कविता / आरती तिवारी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:47, 15 नवम्बर 2017 का अवतरण (Sharda suman ने रोटी की कविता / आरती वर्मा पृष्ठ रोटी की कविता / आरती तिवारी पर स्थानांतरित किया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हर रोटी में बेलती है
एक कविता
तवे पर सेंकती है,एक आह
गैस के बर्नर पर
आह गिरते ही
फूल जाता है दर्द
उसे घी की नरमाई से
छुपाने का जतन कर
परोस देती है,
सुख की थाली में
इतनी रोटियाँ खाते-खाते
पढ़ लीं तुमने कितनी ही कविताएँ.