Last modified on 4 मई 2019, at 21:29

यूँ न बेदर्द बनकर रहा कीजिए / मृदुला झा


(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे म की तो कोई दवा कीजिए।

आप चाहत लिए घूमते हैं अगर,
मुफलिसों का सहारा बना कीजिए।

दर्द देकर उन्हें भूलना है अगर,
उसकी गलियों में यूँ मत फिरा कीजिए।

आप काँटों से बचकर चलें या नहीं,
बेवफ़ाओं से बचकर चला कीजिए।

जानो-दिल से है जो आप ही के लिए,
इस कदर तो न उसको छला कीजिए।