Last modified on 28 नवम्बर 2019, at 17:36

मूसा जलील

मूसा जलील
Musa Jalil.jpg
जन्म 15 फ़रवरी 1906
निधन 25 अगस्त 1944
उपनाम Муса Җәлил, Musa Cəlil, موسى ﺟليل‎)
जन्म स्थान ग्राम मुस्ताफ़िना, अरेनबूर्ग, रूस
कुछ प्रमुख कृतियाँ
तीन खण्डों में रचनावली (1954), खाई के ऊपर जलता अलाव (1987), माओबित डायरी (2000), अन्तिम गीत (2006)
विविध
दूसरे महायुद्ध के दौर में मूसा जलील को घायल अवस्था में फ़ासिस्ट-जर्मन सेना ने गिरफ़्तार कर लिया था और बाद में इनकी हत्या कर दी थी। 1945 में जर्मनी के हारने के बाद एक जर्मन जेल में उनकी कविताओं की डायरी मिली थी, जिसे

'माओबिट डायरी' के नाम से प्रकाशित किया गया। 1956 में सोवियत संघ के नायक की उपाधि, 1957 में लेनिन पुरस्कार (मरणोपरान्त)

जीवन परिचय
मूसा जलील / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ